कल को सुबह 10 बजे से टाउन थाना के पुलिस हॉल में होगा चुनाव
जामताड़ा : झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन जिला शाखा 2016 चुनाव के मददेनजर शुक्रवार को नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापसी नहीं लिया. महासंघ से आये 9 सदस्यीय केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के टीम 10 बजे से ही मेन्स शाखा में बैठे हुए थे, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी संबंधित आवेदन नहीं दिया यानी अब तीनों गुट मैदान में है.
साथ ही तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है. वहीं चुनाव को लेकर मेन्स परिवार में चर्चा गर्म हो गया है. विभिन्न गुट के उम्मीदवार अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार में लग गये हैं. बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, केन्द्रीय सदस्य एवं डेलीग्रेट पद के लिए चुनाव होगा, उक्त चुनाव 11 दिसंबर सुबह 10 बजे से टाउन थाना स्थित पुलिस हॉल में होगा एवं उसी दिन रात्रि में मतगणना भी होगी.