विद्यासागर : नोटबंदी के बाद इलाके के विभिन्न बैंकों में कैश की घोर कमी हो गयी है. लोग रुपया निकालने बैंक जाते हैं लेकिन बैंक में कैश की कमी के कारण घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. बैंकों में अब भी लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. घंटों इंतजार के बाद बैंक में कैश आता है फिर लोगों को भुगतान किया जाता है. यह लगभग रोज की बात हो गयी है. इससे आम लोग तो परेशान हैं ही वहीं व्यवसायियों में इसका खासा असर देखा जा रहा है. करमाटांड़ में लगभग सभी एटीएम बंद हैं. इससे भी लोगों को खासा दिक्कत हाे रही है.
Advertisement
कैश के अभाव में कई बैंक प्रबंधन भी खासे परेशान
विद्यासागर : नोटबंदी के बाद इलाके के विभिन्न बैंकों में कैश की घोर कमी हो गयी है. लोग रुपया निकालने बैंक जाते हैं लेकिन बैंक में कैश की कमी के कारण घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. बैंकों में अब भी लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. घंटों इंतजार के बाद बैंक […]
नहीं आ रहे नये नोट
भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो इलाके के साइबर अपराधियों का बड़ा गिरोह विभिन्न बैंकों में पुराने नोट अब भी जमा कर रहे हैं. नोट बदलने का तरीका बदल गया है. अब ऐसे लोग गरीबों को ढूंढते हैं और उनके खाते में सीमित राशि जमा करते हैं. फिर बाद में उसे निकाल लेते हैं. ऐसे में पुराने नोट तो बैंकों में आ रहे हैं लेकिन उस अनुपात में नये नोट नहीं रहने के कारण आम लोगों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है. इस कारण भी बैंक प्रबंधन खासा परेशान है.
…लीजिए कुंडहित का भी एटीएम हो गया है खराब
कुंडहित . पिछले चार दिनों से विभिन्न बैंकों के एटीएम खराब हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं नजदीक की शाखा बाबूपुर के एटीएम रुपये के अभाव में बंद है. क्षेत्र के ग्राहकों को रुपये निकालने के लिए पश्चिम बंगाल के राजनगर में जाकर रुपये निकालना पड़ता है. बैंक प्रबंधक एसपी खरे ने कहा कि एटीएम मशीन में नोट फंस जाने के कारण रुपये निकासी करने में कठिनाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement