कुल 7 पद के लिए होगा चुनाव, मैदान में है तीन गुट
Advertisement
पुलिस मेन्स एसोसिएशन चुनाव 11 को, आज दाखिल होगा परचा
कुल 7 पद के लिए होगा चुनाव, मैदान में है तीन गुट जामताड़ा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव 11 दिसंबर को होगा. चुनाव को लेकर पुलिस मेंस में गहमा-गहमी तेज हो गयी है. चुनाव मैदान में इस बार तीन गुट आमने-सामने हैं. प्रत्येक गुट द्वारा अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर […]
जामताड़ा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव 11 दिसंबर को होगा. चुनाव को लेकर पुलिस मेंस में गहमा-गहमी तेज हो गयी है. चुनाव मैदान में इस बार तीन गुट आमने-सामने हैं. प्रत्येक गुट द्वारा अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया है. कुछ गुट के उम्मीदवार तो दो दिन पहले से सभी थाना जाकर मेंस के सदस्यों को अपने पक्ष में वोट देने का अपील भी कर रहे हैं. बता दें कि जिला में कुल 750 मेंस के सदस्य है जो वोट डालते हैं, एसोसिएशन का चुनाव तीन साल में एक बार होता है. जितने के बाद सभी पद के उम्मीदवार का मुख्य लक्ष्य पुलिस लाइन निर्माण का रहेगा, क्योंकि आज तक जिला में पुलिस लाइन का निर्माण नहीं हो पाया है.
वर्तमान में पुलिस के जवान जैसे-तैसे रह रहे हैं. पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव 2016 का आज से ही प्रारंभ हो जायेगा, गुरुवार आठ दिसंबर को नामांकन पर्चा दाखिल होगा, जो सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. साथ ही नौ दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है एवं 11 दिसंबर को चुनाव होगा. साथ ही उसी दिन रात्रि में मतगणना भी होगा. चुनाव का सारा प्रक्रिया कोर्ट मोड़ स्थित संघ कार्यालय में होगा. रांची एवं चतरा से आये महासंघ के अधिकारी की देखरेख में होगी.
सात पद के लिए होगा चुनाव
कुल सात पद के लिए पुलिस मेन्स एसोसिएशन जामताड़ा का चुनाव होना है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, केन्द्रीय सदस्य एवं नौ डेलीग्रेट पद शामिल है इन्हीं सभी पद के लिए आज से नामांकन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement