नाला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन व्यक्ति मधुमक्खी के झुंड के प्रहार से घायल हो गये हैं. ज्ञात हो कि 50 वर्षीय शिवशंकर चार खामारबाद से मालडीहा गांव साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में जंगल मधुमक्खियों का झुंड अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों के प्रहार से काफी जख्मी हो गया और रास्ते पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद तथा डॉ देवानंद प्रकाश में संयुक्त रुप से पीड़ित शिवशंकर चार के शरीर एवं चेहरे से सैकड़ों मधुमक्खियों के सूंड निकाले और स्लाइन एवं आवश्यक दवायें दी गयी. वहीं बाकि गांव के सुप्रिया पाल 20 वर्ष तथा उसका पति रतन पाल 24 वर्ष दोनों मोटर साइकिल से घर की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में धावाटांड़ गांव के समीप नाला-अफजलपुर मुख्य मार्ग पर ही उड़ते हुए मधुमक्खियों की झुंड ने दोनों पति-पत्नी पर हमला कर दिया. इन दोनों का इलाज भी स्वास्थ्य केंद्र नाला में किया गया. मौके पर चिकित्सकों के अलावे एएनएम मदीना मोमिना खातुन, प्रेमा मुर्मू, मो सइद आदि स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे.