जामताड़ा : राष्ट्रीय बालिका स्वास्थ्य कार्यक्रम के पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में शनिवार को एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बैठक किया. इस दौरान एसीएमओ डॉ कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छह दिसंबर को रांची के देवकमल अस्पताल में बच्चों का कटे होंठ, तालु का आपॅरेशन किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सक सभी विद्यालयों में जाकर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं. कहा : बच्चों के ऑपरेशन करने के दौरान बच्चे के अभिभावक को भी आने-जाने का खर्च विभाग उठायेगी.
डॉ कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला में पांच आयुष चिकित्सक को लगाया गया है. ये सभी चिकित्सक सप्ताह में पांच दिन सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच करते हैं. वहीं बैठक के दौरान एसीएमओ ने सभी चिकित्सक पदाधिकारी से 0 से 18 वर्ष तक के किये गये बच्चों का स्वास्थ्य जांच की समीक्षा किया. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, जिला डाटा मैनेजर संतोष कुमार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार शर्मा, डॉ रामकृष्ण, डॉ ओमप्रकाश यादव, डॉ सत्यनारायण, डॉ नमिता झा सहित अन्य मौजूद थे.