28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला के बंद खदानों से हो रही कोयले की चोरी

खुलासा . बीडीओ ज्ञानशंकर ने कार्रवाई कर खोली कोयला चारी की पोल पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन नाला : हाल के दिनों में ही प्रशासन ने आदेश दिया है कि नाला के बंद खदानों को जल्द भरा जाय. उधर पुलिस प्रशासन भी डंका ठोक कर कहती है कि जामताड़ा में कोयला की […]

खुलासा . बीडीओ ज्ञानशंकर ने कार्रवाई कर खोली कोयला चारी की पोल

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
नाला : हाल के दिनों में ही प्रशासन ने आदेश दिया है कि नाला के बंद खदानों को जल्द भरा जाय. उधर पुलिस प्रशासन भी डंका ठोक कर कहती है कि जामताड़ा में कोयला की चोरी पूरी तरह बंद है. नाला के बंद खदानों से कोयला के अवैध उत्खनन पर रोक लगा दिया गया है. लेकिन प्रशासन के इस दावा खोखला साबित हो रहा है. गुरुवार को नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कोयला लदा मोटरसाइकिल जब्त किया है. जबकि दर्जन भर कोयला लदे मोटरसाइकिल वाले भागने में सफल हुए. इन मोटरसाइकिलों की जब्ती ने साबित कर दिया है कि नाला के इलाके में बंद खदानों से कोयला की चोरी नहीं थमी है.
वह आज भी बदस्तूर जारी है. बता दें कि नाला बीडीओ शौचालय निर्माण की जांच के लिए निकले थे. तभी सारशकुंडा के पास उनकी नजर कोयला लदे मोटरसाइकिलों पर पड़ी. उन्होंने सभी मोटरसाइकिलों को पकड़वाने की कोशिश की लेकिन ज्यादातर भागने में सफल हुए. एक पकड़ा गया. बीडीओ के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के को-ऑर्डिनेटर शशि भूषण गिरि, पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत आदि उपस्थित थे. इसकी तत्काल सूचना बीडीओ श्री जायसवाल ने नाला थानेदार मंगल कुजूर काे दी. थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक सवार भी भागने में सफल हुआ. वह हीरो होंडा स्पेलेंडर जेएच 21ए 3847 है जिसपर करीब 20 क्विंटल अवैध कोयला लदा था. नाला थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी कांड संख्या 93/16 में दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि एएसआई अवधेश कुमार के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया. वाहन मालिक तथा अन्य तीन के विरुद्ध यह प्राथमिकी की गयी है.
चोरी का तरीका बदला
सरकार की घोषणा के बाद कोयला माफिया ने चोरी का तरीका बदल दिया है. अब ट्रकों में लाद कर कोयला नाला के इलाके से नहीं ले जाते. साइकिलों व मोटरसाइकिलों में कोयला लाद कर ले जाते हैं. दूर कहीं डंप कर इसे ट्रकों में लाद कर बंगाल व बिहार भेजा जाता है. कुछ कोयला जामताड़ा जिले के विभिन्न इलाकों में चल रहे चिमनी ईंट के भट्ठों में खपाया जाता है.
पकड़ा गया कोयला लदा मोटरसाइकिल, दर्जन भर बाइक सवार भागने में हुए सफल
कोयला लदी मोटरसाइकिल को जब्त कराते बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल.
अब तक होती रही खानापूर्ति
नाला के बंद खदानों को भरने के मामले में अब तक खानापूर्ति ही होती रही. जब-जब हंगामा हुआ एक-आध खदानों को भर दिया गया. जबकि नाला के इलाके में सैकड़ों की संख्या में कुआं हैं जहां से कोयला निकाला जाता है. सरकार की घोषणा का भी यहां के माफिया को डर नहीं है.
लंबे समय से चल रहा कारोबार
जामताड़ा के इलाके में कोयला चोरी का धंधा लंबे समय से चल रहा है. तरीका भले ही बदल गया हो लेकिन जामताड़ा के कुछ कोयला माफियाओं का मनोबल नहीं घटा. मिहिजाम व जामताड़ा के कुछ माफिया खाकी व खादी की मिलीभगत से अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. जिनकी भनक पुलिस को लगती वो पकड़ा जाता है जिसकी नहीं लगती वो माफिया के खाते में जाता है.
लगातार होगी कार्रवाई : एसपी
नाला के बंद खदानों से कोयले की चोरी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. यहां खदानों को तो बंद कर िदया जाता है लेकिन आसपास के गांव वाले पुन: नया कुआं खोद डालते हैं. 29 को बैठक में लिए गये निर्णय के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मिल कर यहां लगातार डोजरिंग की जायेगी. जो कोयला पकड़ा गया है इस मामले की पूरी जांच की जायेगी. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस प्रशासन नाला से कोयला चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें