जामताड़ा : झारखंड के लोहरदगा में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मास्टर सत्यम शर्मा का जामताड़ा जिला से चयन हुआ है. सत्यम मिहिजाम शैक्षिक अंचल के मवि बरजोरा के वर्ग अष्टम का छात्र है. बता दें कि 25 से 27 दिसंबर तक लोहरदागा में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान का आयोजन किया गया था.
जिसमें 24 जिला के 200 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध का प्रदर्शन तथा प्रस्तुतीकरण किया. जामताड़ा जिला से पांच बाल वैज्ञानिक लोहरदगा में सम्मिलित हुआ था, जिसमें से सत्यम का चयन किया गया. सत्यम का शोध का विषय स्वस्थ्य पर जल का प्रभाव था. सत्यम के इस कामयाबी के लिए जामताड़ा साइंस फॉर सोसाइटी के सचिव कांचन गोपाल, अधिविद्यि समन्वयक सह वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता रमानाथ भूंई सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर सत्यम को बधाई दी है. सचिव श्री गोपाल ने कहा कि पूरे राज्य से 16 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है जो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अमरावती में होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे.