जामताड़ा : महिला कोषांग की सुनवाई रविवार को महिला थाना में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल 14 मामलाें में सात मामले का निष्पादन किया गया. निष्पादन किये मामले में कुंडहित तिलाबाद के रिंकु मरांडी व पति विश्वनाथ टुडू हैं. रिंकु ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.
वहीं निष्पादन किये मामले में चिरकुंडा के मिंटु गठियान पति संजय गठियान हैं. कंचनबेड़ा जामताड़ा के भगवती मुर्मू व पति नागेंद्र हेंब्रम है. वहीं वीरभूम के आगमनी साहा व उत्पल साहा का नाम है. बाकी सभी मामलों पर अगली तिथि दी गयी. मौके पर बबीता झा, सलौनी हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.