27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के दो नन-बैंकिंग मामले की सीबीआइ करेगी जांच

जामताड़ा : हाइकोर्ट के निर्देश पर जामताड़ा के दो नन-बैकिंग मामले की जांच अब सीबीआइ करेगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने दोनों मामले को सीबीआइ को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि दोनों मामला जामताड़ा थाना का है. पहले मामले में नन बैंकिन कंपनी अमृत गंगा एग्रो लिमिटेड एवं कंपनी […]

जामताड़ा : हाइकोर्ट के निर्देश पर जामताड़ा के दो नन-बैकिंग मामले की जांच अब सीबीआइ करेगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने दोनों मामले को सीबीआइ को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि दोनों मामला जामताड़ा थाना का है. पहले मामले में नन बैंकिन कंपनी अमृत गंगा एग्रो लिमिटेड एवं कंपनी के तीन पदाधिकारी गिरिडीह के परेशगढ़ निवासी सरफराज अंसारी, गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के वैध्य भूषण अंबष्ट एवं धनबाद जिला के झरिया निवासी मो मुख्तार अंसारी अभियुक्त हैं.

तीनों के खिलाफ बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी जाकीर अंसारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 2013 में जाकीर अंसारी के बयान पर जामताड़ा थाना में कांड संख्या 55/13 दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं दूसरा मामला नन बैंकिंग कंपनी रियल बांड मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी एवं कंपनी से संबंधित है. कंपनी के निदेशक एसपी गुप्ता, मैनेजर संजय गुप्ता तथा मार्केटिंग अफसर सरबेस गुप्ता के खिलाफ बंगाल के वर्द्धमान निवासी रंजीत मंडल ने करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार, इसमें में भी सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें