बैठक में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक व नोडल शिक्षक.
Advertisement
विद्यालयों में होगा लीगल लिट्रेशी क्लब का गठन
बैठक में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक व नोडल शिक्षक. जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में गुरुवार को लीगल लिटरेशी क्लब की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास ने नोडल शिक्षक के साथ बैठक किया. इस दौरान डीइओ श्री विश्वास ने कहा कि सभी नोडल शिक्षक अपने विद्यालय में एक लैपटॉप, एक […]
जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में गुरुवार को लीगल लिटरेशी क्लब की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास ने नोडल शिक्षक के साथ बैठक किया. इस दौरान डीइओ श्री विश्वास ने कहा कि सभी नोडल शिक्षक अपने विद्यालय में एक लैपटॉप, एक हेड फोन की खरीदारी करें. कहा जिस विद्यालय में पूर्व से ही कंप्यूटर है. वैसे विद्यालय को भी लैपटॉप खरीदना अनिवार्य है. 28 नवंबर को उपायुक्त सभी शिक्षकों से तैयारी की बैठक करेंगे एवं 10 दिसंबर को शिक्षा निदेशक विद्यालयों में तैयारी की जानकारी लेंगे. इसके बावजूद मुख्यमंत्री सभी विद्यालयों के बच्चे से सीधे कनेक्ट होकर बातचीत करेंगे. कहा जिला में 14 हाइस्कूलों में यह कार्य किया जा रहा है. मौके पर जेबीसी के प्राचार्य शैलेश चंद्र मिश्र, प्लस टू मिहिजाम के प्राचार्य दिनेश प्रसाद ठाकुर, नारायणपुर के अनिल कुमार, बज्रगोपाल पातर, बाबूलाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे
.
यहां होगी व्यवस्था
राजकीयकृत उच्च विद्यालय मिहिजाम, जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा, बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा, प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय नाला, उच्च विद्यालय फतेहपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामताड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नाला, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय करमाटांड़ में लिगल लिटरेशी क्लब का बनाया जा रहा है.
दस दिसंबर को विद्यालयों में व्यवस्था की जानकारी लेंगे शिक्षा निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement