19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल हो सकते हैं विष्णु भैया, गृहमंत्री से की मुलाकात

जामताड़ा : जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जामताड़ा विधानसभा के समस्या के बारे में गृहमंत्री को अवगत कराया. इस दौरान श्री भैया ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय से भी मुलाकात की थी. वहीं श्री भैया के अचानक गृहमंत्री से […]

जामताड़ा : जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जामताड़ा विधानसभा के समस्या के बारे में गृहमंत्री को अवगत कराया. इस दौरान श्री भैया ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय से भी मुलाकात की थी.

वहीं श्री भैया के अचानक गृहमंत्री से मुलाकात करने से जामताड़ा में राजनीति गरम हो गयी है. जैसे ही श्री भैया के गृहमंत्री के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि जिले में विभिन्न प्रकार के अटकलें तेज हो गई हैं. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता इस मुलाकात का उद्देश्य श्री भैया के भाजपा में जाने की बात बता रहे हैं. वहीं सूत्र के मानें तो श्री भैया के भाजपा में शामिल होने का प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है. हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि विष्णु प्रसाद भैया पहली बार 2000 में भाजपा के टिकट से जामताड़ा विधान सभा का विधायक चुने गए थे.

उसके बाद विष्णु भैया जेएमएम के टिकट पर 2005 में पुन: जामताड़ा के विधायक निर्वाचित हुए थे. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के से टिकट से पुन: श्री भैया ने चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने उन्हें परााजित किया था. उसके बाद से ही विष्णु भैया के भाजपा में जाने का अटकलें तेज हो गयीं थीं.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया.
समस्याओं को लेकर गृहमंत्री से मिलने गये थे
उधर विष्णु भैया ने कहा है कि वे क्षेत्र में चल रहे वर्तमान गतिविधियों को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले हैं. श्री सिंह ने उन्हें समस्याओं के निबटारे का आश्वासन भी दिया है. जहां तक भाजपा में शामिल होने की अटकलों की बात है तो ये समय पर है. आगे सोचा जायेगा. फिलहाल जनता के लिए काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें