27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के जिला समन्वयक होंगे बरखास्त

जामताड़ा : पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण ने बुधवार को देवघर सर्किल के अधीक्षण अभियंता आरएन शर्माके निर्देश पर जिला कॉडिनेटर संजय मिश्रा पर कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र डीसी के पास भेजा है. पत्र में उल्लेख किया है कि शौचालय निर्माण की जा रही गुणवत्ता की जांच के लिए मंगलवार को […]

जामताड़ा : पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण ने बुधवार को देवघर सर्किल के अधीक्षण अभियंता आरएन शर्माके निर्देश पर जिला कॉडिनेटर संजय मिश्रा पर कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र डीसी के पास भेजा है. पत्र में उल्लेख किया है कि शौचालय निर्माण की जा रही गुणवत्ता की जांच के लिए मंगलवार को देवघर सर्किल के अधीक्षण अभियंता आरएन शर्मा जामताड़ा आये थे.

नारायणपुर प्रखंड के बोरवा पंचायत के पलटा गांव में निरीक्षण के दौरान जलसहिया एवं बोरवा पंचायत के मुखिया ने जिला कॉडिनेटर संजय मिश्रा पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति के लिए अवैध राशि वसूलने का आरोप लगाया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण को जिला कॉडिनेटर को बरखाश्त करने का निर्देश दिया था. उक्त आदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त के पास कार्रवाई की अनुशंसा की फाइल बढ़ायी है.

क्या कहते हैं पीएचडी के कार्यपालक अभियंता : पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण ने बताया कि पलटा गांव की जलसहिया और स्थानीय मुखिया ने क्षेत्रीय अभियंता आरएन शर्मा के समक्ष जिला कॉडिनेटर संजय मिश्रा के विरोध में शौचालय निर्माण की स्वीकृति के लिए अवैध राशि का मांग करने की शिकायत की थी. अधीक्षण अभियंता ने जिला कॉडिनेटर को बरखायत करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के समक्ष कार्रवाई की फाइल बढ़ायी गयी है.
क्या कहते हैं डीसी
डीसी रमेश कुमार दुबे ने कहा कि जिला कोर्डिनेटर के बारे में कई बार शिकायत मिली है. उन पर कार्रवाई तय है. विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें