गुड न्यूज . नाला व नारायणपुर में होना है निर्माण
Advertisement
दो विद्युत उपकेंद्र के लिए मिली जमीन
गुड न्यूज . नाला व नारायणपुर में होना है निर्माण जामताड़ा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मुहैया कराने का काम तेजी से कर रही है. जिला में दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा जो […]
जामताड़ा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मुहैया कराने का काम तेजी से कर रही है. जिला में दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा जो नाला अंचल एवं नारायणपुर अंचल में होना है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र नाला अंचल के कोलीडीह मौजा में निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन का स्थानांतरण भी किया जा चुका है.
इस जमीन में 33/11 केवी का विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होगी. कोलीडीह में विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए कुल 62 डीसमिल पुरातन जमीन आवंटित किया गया है. वहीं नारायणपुर प्रखंड के हीरापुर मौजा में विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए एक एकड़ जमीन आवंटित किया गया है, जिसमें 33/11 केवी के विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना होगी. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ के लिए डीपीआर तैयार हो जायेगा. प्रशासन द्वारा विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापना के लिए विद्युत विभाग को जमीन आवंटित कर दिया है. विद्युत विभाग के अनुसार इन दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र में सिर्फ कृषि में कार्य करने वाले किसान को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. इस केंद्र से क्षेत्र के किसानों को खेती में पटवन करने के लिए भी अच्छी सुविधा हो जायेगी.
नाला के कोलीडीह व नारायणपुर के हीरापुर मौजा में प्रशासन ने विभाग को दी जमीन
फतेहपुर के चौकुंदा में कॉलेज निर्माण के लिए भी स्थल हस्तांतरित
वहीं झारखंड सरकार उच्च तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा फतेहपुर में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण करने का अनुशंसा जिला प्रशासन को किया था. इस दौरान अपर समाहर्ता जामताड़ा द्वारा फतेहपुर प्रखंड के चौकुंदा मौजा में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए पुरातन पतित जमीन चार एकड़ उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया गया है.
क्या कहते हैं विद्युत कार्यपालक अभियंता
विद्युत कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार बिहारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत जिला में दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए जिला प्रशासन से जमीन मिल चुका है. निर्माण कार्य प्रांरभ के लिए विभागीय प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. इन दोनों विद्युत शक्ति उपकेंद्र से कृषि कार्य करने वाले किसानों को कनेक्शन दिया जायेगा. जिससे जिला में कृषि कार्य में किसानों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही किसानों का फसल पटवन करने में सुविधा मिल जायेगी.
क्या कहते हैं अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि जिला में दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण के लिए जमीन आवंटित विद्युत विभाग को किया जा चुका है. जल्द ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement