13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों ने नहीं दिया उपयोगिता प्रमाण पत्र

पोशाक खरीदारी के लिए राशि भेजे हुए तीन माह बीत गये, लेकिन जामताड़ा : शिक्षा विभाग द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के विद्यालयों को पोशाक खरीदारी के लिए राशि भेज दी गयी है, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय के प्राचार्यों ने पोशाक खरीदारी का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है. […]

पोशाक खरीदारी के लिए राशि भेजे हुए तीन माह बीत गये, लेकिन

जामताड़ा : शिक्षा विभाग द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के विद्यालयों को पोशाक खरीदारी के लिए राशि भेज दी गयी है, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय के प्राचार्यों ने पोशाक खरीदारी का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है. बता दें कि जिला के 1165 विद्यालय में 1 लाख 28 हजार 858 छात्र-छात्रा नामांकित है, जिसमें 4 करोड़ 69 लाख 1 हजार 600 छात्र छात्रों का पोशाक खरीदारी के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में भेजा गया है.
प्रति छात्रों के दो सेट पोशाक के लिए 400 रुपये की दर भेजा गया था. जामताड़ा प्रखंड में कुल छात्र छात्रा 24 हजार 165 है जिसके लिए 96 लाख 66 हजार राशि दी गयी है. वहीं नारायणपुर प्रखंड में 32 हजार 520 छात्र-छात्रा के लिए 13 लाख 8 हजार की राशि दी गयी है. नाला प्रखंड में 19 हजार 155 छात्र-छात्रा के लिए 76 लाख 62 हजार राशि दी गयी है. कुंडहित प्रखंड के 11 हजार 328 छात्र छात्रा के लिए 45 लाख 31 हजार 200 रुपया दिया गया है.
फतेहपुर प्रखंड के 14 हजार 915 छात्र छात्रा के लिए 59 लाख 66 हजार राशि दिया गया है. वहीं करमाटांड़ प्रखंड में 19 हजार 646 छात्र छात्रा के लिए 78 लाख 58 हजार 400 रुपये विभाग द्वारा ग्राम शिक्षा समिति के खाते में दिया गया है.
शिक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई की तैयारी
विभिन्न विद्यालयों में लाखों की भेजी गयी है राशि
वितरण के साथ ही विद्यालयों के प्राचार्यों व सचिवों को जमा करना था उपयोगिता प्रमाण पत्र
प्रति छात्रों को दो सेट पोशाक के लिए 400 रुपये दिये थे प्रशासन ने
क्या कहते हैं डीएसई
जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने कहा कि पोशाक खरीदारी का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. जमा नहीं करने वाले सचिव पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें