21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाथ्य विभाग के आरडीडी ने किया सीएस के साथ बैठक, कहा :

खराब परफॉरमेंस में सुधार का निर्देश सुधार नहीं होने पर होगी कार्रवाई जामताड़ा : सदर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग दुमका के आरडीडी डॉ एलुवश एक्का ने सीएस के साथ बैठक की. इस दौरान आरडीडी डॉ एक्का ने सभी प्रकार के चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा की. समीक्षा में पाया कि नाला प्रखंड में […]

खराब परफॉरमेंस में सुधार का निर्देश

सुधार नहीं होने पर होगी कार्रवाई
जामताड़ा : सदर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग दुमका के आरडीडी डॉ एलुवश एक्का ने सीएस के साथ बैठक की. इस दौरान आरडीडी डॉ एक्का ने सभी प्रकार के चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा की. समीक्षा में पाया कि नाला प्रखंड में सभी प्रकार के कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं. आरडीडी नाला की खराब स्थित को जल्द सुधारने का निर्देश सीएस को दिया. लक्ष्य पूरा नहीं होने पर नाला के पदधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
वहीं नवजात शिशु मातृ मृत्यु दर में कमी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री असाध्य रोग जैसे योजना की समीक्षा को लेकर आरडीडी ने कहा कि समय पर सभी प्रकार के आवदनों को निबटायें ताकि कोई भी आवेदकों को परेशानी का सामना न करना पड़े. कहा : आवेदक यदि कार्यालय का ही चक्कर लगाते रहेंगे तो अपने बीमारी को इलाज न करा पायेंगे. देर हो जाने से बीमारी को भी बढ़ने की संभवनाएं रहती हैं. कैंसर जैसे बीमारी को एक सप्ताह देरी हो जाती है तो बीमारी दोगुना बढ़ जाती है.
असाध्य रोग समिति द्वारा चार आवेदनों पर दिया सहमति
वहीं मुख्यमंत्री असाध्य रोग समिति की बैठक में आये आवेदनों को आरडीडी ने कागजात को जांच की. इस दौरान समिति द्वारा कुल चार आवेदनों पर सहमति दी गयी. मौके पर युनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ डीसी मुंशी, डॉ सुबोध कुमार, डॉ निलेश कुमार, नित्य गोपाल सिंह, डैम भोलाशंकर गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें