जेडीसीए के तत्वावधान में हो रही थी शहीद प्रमोद कुमार अंतर क्रिक्रेट टूर्नामेंट
Advertisement
जामताड़ा डीएवी ने 93 रन से किया जीत हासिल
जेडीसीए के तत्वावधान में हो रही थी शहीद प्रमोद कुमार अंतर क्रिक्रेट टूर्नामेंट जामताड़ा : जेडीसीए के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार अंतर टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल मैच जामताड़ा डीएवी बनाम चितरा डीएवी के बीच खेला गया. जामताड़ा ने 30 ओवर में 124 रन बनाया. जवाबी पारी […]
जामताड़ा : जेडीसीए के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार अंतर टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल मैच जामताड़ा डीएवी बनाम चितरा डीएवी के बीच खेला गया. जामताड़ा ने 30 ओवर में 124 रन बनाया. जवाबी पारी में चितरा डीएवी 22.4 ओवर में 93 रन में ही सीमट गयी.
इस तरह जामताड़ा ने मैच 31 रन से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच कौशिक कुमार व मैन ऑफ सीरीज चितरा डीएवी के अरविंद हांसदा को दिया गया. बेस्ट कैच का खिताब जामताड़ा डीएवी के कौशिक कुमार को मिला.
शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते व विजेता टीम को पुरस्कृत करते डीसी रमेश कुमार दुबे व अन्य.
शहीद के परिजनों को किया सम्मानित
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डीसी रमेश कुमार दुबे, एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश मौजूद थे. इस दौरान शहीद कमांडेंट प्रमोद कुमार, शहीद डीएसपी परशुराम यादव एवं शहीद जवान प्रमोद कुमार के परिजनों को जेडीसीए द्वारा सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा कि जेडीसीए का यह बहुत अच्छी पहल है. इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. वहीं एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जेडीसीए खेल को बढ़ावा दे रहा है.
जेडीसीए के अध्यक्षा बबीता झा ने कहा कि जेडीसीए द्वारा खेल के आयोजन से बच्चे को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. 15 नवंबर को जिला में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, डीएसपी हेड क्वाटर जयदीप लकड़ा, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, अंपायर संजय दास, कुणाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, जेडीसीए के सचिव योगेश सिंह, रवींद्र झा, मुकेश यादव, राजीव मांझी, बबलू मंडल, संजीव विश्वास, अमित नारनोलिया, उज्ज्वल भोक्ता, परितोश मिश्रा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement