शुक्रवार को भी जिले में 500 एवं 1000 नोट बदलने के लिए विभिन्न बैंकों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही. शुक्रवार को जिले के विभिन्न बैकों के एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण अधिकांश एटीएम बंद रहे.
Advertisement
बैंकों में लंबी कतार कई एटीएम बंद शहर में नोट बदलने का असर
शुक्रवार को भी जिले में 500 एवं 1000 नोट बदलने के लिए विभिन्न बैंकों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही. शुक्रवार को जिले के विभिन्न बैकों के एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण अधिकांश एटीएम बंद रहे. जामताड़ा : जमा निकासी में हो रही परेशानी से लोगों दिन भर दो चार होना पड़ […]
जामताड़ा : जमा निकासी में हो रही परेशानी से लोगों दिन भर दो चार होना पड़ रहा है. किसी बैंक में तो आम लोग एवं बैंक कर्मी के बीच नोक-झोक की भी नौबत उत्पन्न हो गयी. हलांकि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहने के कारण कहीं पर भी मारपीट की घटना नहीं हुई. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी है.
एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को खूब चक्कर लगाना पड़ा. साथ ही एसडीपीओ पूज्य प्रकाश एवं टाउन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह स्वंय अपने स्तर से दिन भर बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते हैं. जानकारी के अनुसार जिले में 100 एवं 10 रुपये एवं 20 रुपये का नोट बहुत कम हैं. सुबह से ही अधिकांश लोग पुराने नोट बदलने के लिए बैंक में पहुंच जाते हैं. साथ ही नया नोट एटीएम मशीन में डालने में एटीएम कर्मी को परेशानी हो रही है. जानकार यह भी बताते हैं कि नोट के साइज छोटा होने के कारण अधिकांश एटीएम में नया नोट नहीं ले रहा है.
दिन भर परेशान रहे लोग
रुपये निकालने के लिए बैंकों में लगी लंबी कतार.
व्यापार जगत पर खासा असर
किसी भी बैंक प्रबंधक द्वारा स्पष्ट रूप से यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि कब तक एटीएम की समस्या सही रुप से ठीक हो जायेगा. 500 एवं 1000 नोट के बंद होने के कारण खास असर व्यापार पर देखा जा रहा है. जामताड़ा शहर के दुकान सुबह खोलते हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आने के कारण पुन: बंद कर चले जाते हैं. यहां तक जामताड़ा में कुछ सामग्री ब्लेक में भी मिलने लगा है. आम जनता दुगुना दाम देकर सामान खरीदने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement