जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता हरि प्रसाद राम ने की. बैठक में शिक्षक के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया एवं झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 3027/ 14 दिसंबर 2015 के आलोक में 15 दिनों के भीतर 1987, 1988, 1994, 1999 एवं 2000 में नियुक्त अप्रशिक्षित उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेडवन देना था.
इसके उपरांत जिला स्थापना से अनुमोदन कराकर आरडीडीइ से अनुमोदन कराते हुए पीआरएफ फाइल में शिक्षा निर्देशक के पास जमा करना था, लेकिन एक वर्ष गुजरने के बाद भी अभी तक यह काम जामताड़ा में लंबित है. ग्रेडवन अनुमोदन के बाद ही प्रोन्नति की प्रक्रिया आरंभ करना था, लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक की निष्क्रियता से अभी तक अनुमोदन नहीं कर केवल मनचाहे लोगों को प्रोन्नति देने पर जोर दिया जा रहा है. इस प्रक्रिया का घोर विरोध करते हैं
अगर आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर महेश्वर घोष, सुकदेव सोरेन, विनोद मंडल, द्वारिका राम, पल्लव नायक, संजय प्रसाद सिंह, मनोज कुमार राम, उदय नारायण प्रसाद, उमाशंकर पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.