17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने को लेकर लगी रही भीड़

परेशानी. जिले के सभी बैंकों में अफरा-तफरी का रहा माहौल, लोग अपने कार्य छोड़ पहुंचे बैंक जामताड़ा : 500 व 1000 के पुराने नोट बदलने व जमा करने को लेकर बैंक व डाकघर में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. जिले के सभी बैंकों में लोगों की अफरा-तफरी मची रही. जामताड़ा स्टेट बैंक की […]

परेशानी. जिले के सभी बैंकों में अफरा-तफरी का रहा माहौल, लोग अपने कार्य छोड़ पहुंचे बैंक

जामताड़ा : 500 व 1000 के पुराने नोट बदलने व जमा करने को लेकर बैंक व डाकघर में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. जिले के सभी बैंकों में लोगों की अफरा-तफरी मची रही. जामताड़ा स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सिर्फ जमा हो रहा था. जबकि नोट एक्सचेंज नहीं हो रहा था. बैंक प्रबंधन की और से बैंक के बाहर नोटिस चिपकाया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक से नोट उपलब्ध होने पर ही नोट बदले जायेंगे. एटीएम भी बंद था. स्टेट बैंक के बाहर और भीतर भी लंबी कतार लग गयी थी. थाना प्रभारी रबींद्र कुमार सिंह बैंक के बाहर लोगों को समझाते नजर आये. थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि आपलोग जल्दबाजी नहीं करें. आपके पास जो नोट हैं वो सही नोट हैं.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ने एलडीएम से की शिकायत
जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने एलडीएम से मिलकर स्टेट बैंक मैन ब्रांच की शिकायत की. कहा कि मैन ब्रांच से इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक तथा यूनियन बैंक को मुख्य ब्रांच से पैसा नहीं दिया गया. इस पर एलडीएम ए अंसारी ने इलाहाबाद बैंक को फोन कर पैसा ले जाने का कहा. श्री अग्रवाल ने कहा कि 09 नंवबर की रात्रि को डीसी कार्यालय में डीसी ने बैकर्स की बैठक बुलाकर निर्देश दिया था कि सभी बैंक को थोड़ा-थोड़ा करके पैसा देना है. लेकिन मुख्य शाखा ने तीन बैंक को समय पर पैसा नहीं दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक तथा इलाहाबाद बैंक में काफी भीड़ थी. वहीं आइडीबीआइ, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक में भीड़ कम थी. कहा कि उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए प्रशासन का निर्देश है.
बैंकों में थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैंक के बाहर एवं भीतर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतेजाम किया गया था. अंदर भी पुलिस जवान मौजूद थे तथा बाहर भी जवानों के साथ-साथ चौकीदारों की तैनाती की गयी थी. पुलिस पेट्रोलिंग की टीम भी दिनभर शहर में तथा शहर के बाहर भी गस्ती लगा रही थी. खुद जामताड़ा थाना प्रभारी रबींद्र कमार सिंह भी गाड़ी से घूम रहे थे. सभी बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
अधिवक्ताओं ने पीएम के फैसले को बताया ऐतिहासिक कदम
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल वर्मण ने प्रधानमंत्री द्वारा कालाधन पर लिया गया कदम को महत्वपूर्ण बताया है. कहा, इससे कालाधन पर अंकुश लगेगा. इस कार्रवाई से देश की छवि बनी है एक स्वच्छ भारत का उदय होगा और सुचारू रूप से अर्थव्यवस्था एक सूत्र में बंधेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं.
– मोहनलाल वर्मण, अधिवक्ता
साधारण भारतवासी को काफी फायदा भविष्य में होगा. एक दो दिन जनता को परेशानी हो सकती है. इसके लिए सरकार को दिशा निर्देश देना चाहिए कि यात्री को मोटरकार, पेट्रोल पंप पर, होटल में नास्ता, खाना खुदरा पैसा नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है. लोगों को भटकना पड़ रहा है.
– सौमित्र सरकार, अधिवक्ता
भारत सरकार का उठाया गया कदम यह देश और जनता की हित में यह अभूतपूर्व कदम है. इससे भ्रष्टाचार, कालाधन, पड़ोसी देश से आने वाले जाली नोट से यहां की जनता को मुक्ति दिलाने के लिए देशहित में उठाया गया कदम बताया है. कहा, इससे कालाधन पर अंकुश लगेगा.
– गणेश चंद्र चौधरी, अधिवक्ता
आठ नंवबर को भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यह कदम सराहनीय एवं साहसिक है. इससे आतंकवादियों के पास जो अनैतिक अर्थ जमा होता है उस पर अंकुश लगेगा वहीं भारत में फैला कालाधन का सामाज्य समाप्त होगा और आमलोगों को इसका फायदा मिलेगा.
– अनिल कुमार महतो, अधिवक्ता
इस कार्रवाई से आमलोगों को थोड़ी बहुत परेशानी होगी लेकिन उनका नुकसान भविष्य में नहीं होगा. हवाला कारोबार, एटीएम हेकर, कालाधन जमा करने वाले, सरकार के टेक्स चोरी करने वालों पर यह कार्रवाई कुठाराघात है. सरकार ने कालाधन जमा खोरी को काफी समय दिया गया था.
– मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें