जामताड़ा : समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने जिला के के्रशर संचालक व पट्टाधारी के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त श्री दूबे ने सभी क्रेशर प्लांट व पत्थर खाद्यान में शौचालय बनाने का निर्देश दिया. कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला को मार्च 2017 में खुले में शौच मुक्त जिला बनाना है.
शौचालय नहीं बनाने वाले क्रेशर संचालक व पटटेधारी पर कार्रवाई भी तय है. विदित हो कि जिला मे 40 क्रेशर प्लांट है और 65 पट्टाधारी है. जहां एक भी शौचालय नहीं होने की बात सामने आयी है. जिस पर डीसी ने गंभीरता से क्रेशर संचालक व पट्टाधारी के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण का निर्देश दिया. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, असित कुमार मंडल, स्वपन दास, सुबोध पंडित, एक्सप्रेस इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि, किशोर मंडल, तपन कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.