जामताड़ा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछांद में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापिका माहिर जुवां के सेवानृवित्त होने पर उन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, छाता देकर विदायी दी गयी. इस अवसर प्रधानाध्यापिका पूनम कुमार सिन्हा ने कहा कि माहिर जुवां ने 8 साल तक गायछांद विद्यालय को सफलता पूर्वक चलाया है,
लेकिन सरकारी नौकरी में एक न एक दिन सेवानृवित्त होना है. पुन: विद्यालय अच्छी तरह से संचालित हो हम सभी को मिलकर काम करना है. उन्होंने कहा कि हम सभी का मुख्य काम विद्यालय के प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सरकार की हर लाभ दायिक योजना से जोड़ना है. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार, तरंग चौधरी, चिन्मय कविराज, ममता भंडारी, लक्ष्मी मांजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.