जामताड़ा : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् कर्मी संघ ने बुधवार को कार्यालय में योगदान दिया. इस दौरान एडीपीओ अशोक सिन्हा ने कहा कि परियोजना कर्मी 14 सितंबर से अपने लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. सरकार की पहल पर स्कूली शिक्षा साक्षरता सचिव अराधना पटनायक ने 10 दिसंबर तक वेतन निर्धारण समिति व वेतन पुनरीक्षण समिति का प्रतिवेदन प्राप्त कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
जिला में सभी परियोजना कर्मी हड़ताल से वापस लौट कर दुगुणी उर्जा के साथ अपना काम प्रारंभ कर दिया है. हड़ताल अवधि में रुके कार्य को तेजी लाने की बात कही. योगदान करने वाले कर्मी में से अजीत कुमार, अनील कुमार, दिलीप कुमार गोरांय, प्रदीप मंडल, नोनीगोपाल मंडल, विकास भूषण, कृष्ण मनोहर सहित अन्य कर्मी शामिल हैं.