जामताड़ा : मनरेगा के सिंचाई कूपधारी के लिए खुश खबरी है. मनरेगा के सिंचाई कूप वाले को सरकार के निर्देशानुसार नि:शुल्क पंप सेट दिया जायेगा. इसके लिए सरकार विभागवार लक्ष्य भी दे दिया गया है. भुमि संरक्षण विभाग को मनरेगा के सिंचाई कूपवाले को पंप सेट बांटने के लिए एक हजार 98 पंप सेट का लक्ष्य दिया गया है.
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा सिंचाई कूपधारी और महिला स्वयं सहायता समूह को भी पंप सेट दिये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. कहा : सरकार का खास मकसद है कि किसान एवं एसएचजी की महिला खेती से जुड़ कर आत्म निर्भर बनें. पंप सेट तीन एचपी को होगा और एचडीपीइ कंपनी का दो सौ फीट पाइप भी दिया जायेगा. इसके लिए विभाग के पास एक दो दिन में आवेदन फॉर्मेट भी उपलब्ध हो जाने की बात कही.