जामताड़ा : नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता विरेन्द्र मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधायक डॉ इरफान अंसारी हिन्दू संगठन के विरुद्ध बयानबाजी कर यहां के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं. कहा : खुले आम एक विशेष समुदाय के विरुद्ध भाषण देते हैं जो धर्म विशेष की बात बोलना धर्मानांतरण एक्ट के तहत आता है.
मिनहाज अंसारी के मृत्यु पर सभी समुदाय के लोगों ने दु:ख प्रकट किया है. सभी समाज उनके परिवार के साथ है. नपं अध्यक्ष ने कहा कि मिनहाज के परिवार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं.
इस प्रकार के बयान बाजी ना करें जो आपसी तनाव बढ़ाये है. कहा : जिला प्रशासन मिनहाज की मौत मामले में दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई करे. यहां के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहते हैं. उन्होंने नारायणपुर थाना प्रभारी हरिश पाठक पर जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है. कहा : मिनहाज का मेडिकल रिपोर्ट आने से सारे मामले की सच्चाई का पता चल जायेगा.