जामताड़ा : जिले के मत्स्य बीज उत्पादकों, मत्स्य पालकों तथा विक्रेताओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार अब इन्हें प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा ऋण से जोड़ने जा रही है. जिले के मत्स्य किसानों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए सरकार ने एक अच्छी सोच के साथ योजना की शुरूआत की है. मत्स्य बीज उत्पादकों को प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा ऋण में कम से कम दस हजार एवं अधिकतम पचास हजार रुपये का ऋण दिया जायेगा.
बता दें कि सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों को इसके लिए लक्ष्य दिया गया है. मत्स्य निदेशक के आदेशानुसार जिला मत्स्य कार्यालय में इसके लिए आवेदन भी लिया जायेगा तथा मत्स्य किसानों को लाभान्वित करेगा. जामताड़ा जिला में मत्स्य बीज उत्पादक कार्यालय के अनुसार पांच हजार से अधिक है. इच्छुक किसान जिला मत्स्य कार्यालय से संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं.