जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में राजस्व की बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने समीक्षा के दौरान विभाग व अवर निबंधन विभाग का काफी कम रिवन्यू रहने पर बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं अंचलाधिकारी को कहा कि बचे हुए सैरात का बंदोबस्ती जल्द करें. वहीं दूसरी और स्वच्छ भारत मिशन की बैठक डीसी ने करते हुए कहा कि मुख्य सचिव का सख्त निर्देश है कि किसी भी हाल में मार्च 2017 को जिला को ओडीएफ बनाना है.
इसके लिए विभाग को कुल 70 हजार शौचालय बनाना है. डीसी ने कहा कि जिला के ओडीएफ किये गये 7 पंचायत को प्रथम फेज का सत्यापन करें. कोई भी घर, सरकारी भवन जैसे कहीं शौचालय निर्माण नहीं हुआ हो. यदि किसी कारण कोई कमियां हो तो चिन्हित करें. यदि गांव में किसी प्रकार की कमियां नहीं है तो बनाये गये शौचालय का उपयोग कर रहे या नहीं. नहीं कर रहे तो इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसी विधानचंद्र चौधरी, कार्यपालक अभियंता साधु शरण, जिला कोडिनेटर संजय मिश्रा सहित बीडीओ व सीओ मौजूद थे.