Advertisement
मिहिजाम : सड़क जर्जर से लोगों को परेशानी
मिहिजाम : चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से रेलनगरी को जाने वाली स्टेशन रोड सड़क जर्जर हो गई है. सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क चिरेका रेल प्रशासन के अधिन है. इसकी मरम्मत का कार्य भी चिरेका द्वारा किया जाता है. सड़क को जर्जर बनाने में […]
मिहिजाम : चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से रेलनगरी को जाने वाली स्टेशन रोड सड़क जर्जर हो गई है. सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क चिरेका रेल प्रशासन के अधिन है. इसकी मरम्मत का कार्य भी चिरेका द्वारा किया जाता है.
सड़क को जर्जर बनाने में रेलवे स्टेशन से निकलने वाला टूटी सिवरेज पाइप का जल भी मुख्य भूमिका निभाता रहा है. अक्सर रेलवे स्टेशन की सिवरेज पाइप के जल बह कर इस सड़क पर से बहता रहा है. जिससे सड़क को नुकसान होता रहा है. यह मार्ग काफी व्यस्त है. रेलनगरी एवं चित्तरंजन रेलवे स्टेशन को आने जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है.
जिससे मार्ग पर वाहनों का लगातर दबाव भी पड़ता है. लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मत कराया जाना चाहिए. मार्ग होकर चित्तरंजन रेलनगरी के निवास करने वाले लोगों के अलावे चिरेका कर्मी तथा स्थानीय लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. चौबीसों घंटे व्यस्त रहने वाला यह मार्ग लगातार जर्जर होता जा रहा है. समय रहते इसकी मरम्मति नहीं कराये जाने से मार्ग की दशा ओर भी खराब हो जाने की संभावना है, जिससे राहगीरों की परेशानी ओर बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement