कार्यक्रम . ग्रामीणों के बीच पहंुचे अफसर
Advertisement
रात्रि चौपाल में लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
कार्यक्रम . ग्रामीणों के बीच पहंुचे अफसर फतेहपुर : बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर पंचायत भवन में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बिजय वर्मा उपस्थित थे. मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारी से बचने के लिए शौचालय का उपयोग […]
फतेहपुर : बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर पंचायत भवन में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बिजय वर्मा उपस्थित थे. मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारी से बचने के लिए शौचालय का उपयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि शौचालय उपयोग से ही स्वच्छता नहीं है बल्कि घर व आस पास की साफ-सफाई जरूरी है. मौके पर उपस्थित बीडीओ पंकज कुमार रवि ने कहा कि बाहर शौच करना बीमारी को आमंत्रण देना है.
श्री कुमार ने लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की. मौके पर पूर्व जिप सदस्य प्रवास कुमार हेंब्रम, बिंदापाथर के मुखिया मालोती मुर्मू, पंचायत समिति दुलाल सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत दास, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर मोहन सोरेन, जिला शीत श्रृंखला संधारक राजेश यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त करते हुए लोगों को खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी. लोगों ने पूर्व में निर्मित शौचालय का उपयोग नहीं होने की स्थिति पर सवाल किये.
ग्रामीणों को स्वच्छता को फिल्म दिखाकर जागरुक किया गया. मौके पर बिंदापाथर थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह, पाएचइडी के सहायक अभियंता नीलम कुमार, कनीय अभियंता नंदकिशोर सिंह, आलोक माजी, श्यामलाल टुडू, मिसिर हेंब्रम, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement