मंथन . डीसी ने की नगर पंचायत सदस्यों के साथ बैठक
Advertisement
सुविधाओं से लैश होगा शवदाह गृह
मंथन . डीसी ने की नगर पंचायत सदस्यों के साथ बैठक सतसाल अजय नदी घाट पर बनेगा मॉडर्न शवदाह गृह जामताड़ा : समाहरणालय में मंगलवार को नगर पंचायत जामताड़ा की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नपं के तहत अजय नदी सतसाल में मॉडल शवदाह गृह बनाने को लेकर कॉन्सेप्ट […]
सतसाल अजय नदी घाट पर बनेगा मॉडर्न शवदाह गृह
जामताड़ा : समाहरणालय में मंगलवार को नगर पंचायत जामताड़ा की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नपं के तहत अजय नदी सतसाल में मॉडल शवदाह गृह बनाने को लेकर कॉन्सेप्ट प्लान तैयार कर डीपीआर दिखाया गया. बैठक में डीसी ने सुझाव दिया कि अन्य जगहों का शवदाह गृह देखकर डीपीआर दिखाया जाय. तैयार डीपीआर में शवदाह गृह में सभी प्रकार की सुविधा रहने की बात नपं अध्यक्ष बीरेेंद्र मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि
शवदाह गृह आधुनिक साज-सज्जा से लैश होगा. शवदाह गृह के समीप बाउंड्रीवाल, पार्किंग, वातानुकूलित वेटिंग रूम सहित अन्य प्रकार की सुविधा होगी. नपं अध्यक्ष ने कहा कि चार लकड़ी का युनिट, दो बिजली युनिट व दो लकड़ी का होगा जो मॉडर्न रहेगा. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में नगर पंचायत ने दो अक्तूबर को ओडीएफ घोषित करने के लिये तैयारी कर ली गयी है. डीसी ने कहा कि निर्मल भारत मिशन के तहत जिला में बनाया गया शौचालय टूट गया है. वैसे शौचालय को पुन: चालू किया जायेगा. कहा कि राज्य सरकार का निर्देश है कि पुराना शौचालय को मरम्मती करने के ग्राम पंचायत के 14 वीं वित्त आयोग से कराया जायेगा या विधायक स्वच्छ भारत के अंतर्गत दिये गये राशि को शौचालय निर्माण में खर्च करने की बात डीसी ने विधायक डॉ इरफान अंसारी से कही. विधायक ने कहा कि निर्मल भारत के तहत बनाये गये शौचालय की सूची दें विधायक कोष से राशि दी जायेगी. डीसी ने कहा कि गांव स्तर पर 10 लोगों की कमेटी बनायी गयी है. कमेटी शौचालय निर्माण की मॉनीटरिंग करता है. लाभुकों को दी जाने वाली राशि बीडीओ के अनुशंसा पर ही निर्गत किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए राशि अब तक साढ़े चार करोड़ लाभुकों को दिया जा चुका है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, डीटीओ महेंद्र मांझी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय सहित अन्य मौजूद थे.
निर्मल भारत के पुराना शौचालय विधायक फंड से होगा निर्माण
नगर पंचायत के साथ बैठक में मौजूद डीसी रमेश दुबे, विधायक डॉ इरफान अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल व अन्य पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर
संताल की जमीन छीनना चाहती है रघुवर सरकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement