23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाना था पुरी, भटक कर पहुंचे नाला

नेपाल से तीर्थयाित्रयों को लेकर निकली थी बस तीर्थयात्री व एजेंट में हुई ताना-तानी पहुंची नाला पुलिस, दोनों पक्षों में कराया सुलहनामा वापस नेपाल पहुंचाने की हिदायत नाला : पिछले नौ दिन पहले नेपाल से निकली एक तीर्थ यात्री बस कोलकाता से रास्ता भटककर सोमवार को नाला पहुंच गयी. यह वाहन यात्रियों को लेकर पुरी […]

नेपाल से तीर्थयाित्रयों को लेकर निकली थी बस

तीर्थयात्री व एजेंट में हुई ताना-तानी
पहुंची नाला पुलिस, दोनों पक्षों में कराया सुलहनामा
वापस नेपाल पहुंचाने की हिदायत
नाला : पिछले नौ दिन पहले नेपाल से निकली एक तीर्थ यात्री बस कोलकाता से रास्ता भटककर सोमवार को नाला पहुंच गयी. यह वाहन यात्रियों को लेकर पुरी जाने को निकली थी. तीर्थ यात्री दल के शिवजी भगत, महावीर भगत, असरफी यादव ने बताया कि नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत महेश्वरबाग थाना से पिछले नौ दिन पहले वाहन संख्या-ता 3 ख, 3132 में सवार होकर पुरी के लिए रवाना हुए थे. इस क्रम में देवघर, बासुकी नाथ आदि तीर्थस्थल का भ्रमण कर कोलकाता पहुंचे. जहां पर कालीघाट आदि तीर्थस्थल का दर्शन भी किया.
कोलकाता से रास्ता भटकने के बाद नाला पहुंचने से गलत रास्ता में आने का महसूस हुआ. कुल 30 महिला पुरुष यात्री शामिल है. बताया जाता है कि माजादेव पासवान के द्वारा नेपाल से पुरी ले जा रहे थे. रास्ता भटकने के बाद तीर्थ कराने ले जा रहे बस के चालक एवं एजेंट के बीच तकझक हो गया.
घटना की खबर नाला थाना पुलिस को मिलते ही एएसआइ जवाहर लाल सहानी तीर्थ यात्री के समक्ष पहुंचकर बातचीत कर समाधान किया. इस क्रम में एजेंट एवं तीर्थयात्री के बीच सुलहनामा कर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित डंग से पुरी पहुंचाने के बाद वापस लाते हुए नेपाल पहुंचाने के लिए हिदायत दी गई. घटना की खबर पाकर आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचे.
कोलकाता से भटकी थी बस
नेपाल से भटक कर नाला पहुंचे यात्री व बस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें