नुक्कड़ सभा . शौचालय निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन
Advertisement
ग्रामीणों को बताये शौचालय के फायदे
नुक्कड़ सभा . शौचालय निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन बेसलाइन सर्वे कर घरों का सर्वे का डीसी ने दिया निर्देश मुखिया के घर शौचालय नहीं रहने पर जतायी नाराजगी नाला : सालुका पंचायत भवन में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता जागरुकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें उपायुक्त रमेश कुमार दुबे उपस्थित थे. […]
बेसलाइन सर्वे कर घरों का सर्वे का डीसी ने दिया निर्देश
मुखिया के घर शौचालय नहीं रहने पर जतायी नाराजगी
नाला : सालुका पंचायत भवन में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता जागरुकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें उपायुक्त रमेश कुमार दुबे उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा शौचालय के उपयोग के लाभ बताये. उपायुक्त श्री दुबे ने कहा कि पंचायत को अक्तूबर तक ओडीएफ घोषित करने हेतु जनप्रतिनिधि एवं जलसहियाओं को विशेष रूप से मेहनत करनी होगी. उन्होंने पंचायत की मुखिया रितुरानी मरांडी के घर शौचायल नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि शौचालय निर्माण के तहत बेसलाइन सर्वे के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया है.
उन्होंने मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, पारा शिक्षक, पीडीएस दुकानदार, चारपहिया वाहन सहित दो मंजिला पक्का मकान के मालिक आदि को शौचालय बनाने में किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी जायेगी. उपायुक्त ने चेतावनी देते कहा कि दुर्गापूजा तक जिन सरकारी तंत्र से जुड़े लोग अपना शौचालय नहीं बनाते हैं. उनका मानदेय पर रोक दिया जायेगा. बेसलाइन सर्वे के आधार पर पंचायत के दुमदुमी, बारहघरिया, पातुलिया, हरिपुर एवं सालुका गांव के गरीब लाभुकों के लिए शौचायल निर्माण का भुगतान कर दिये जाने की बात कही. मुखिया एवं जलसहिया को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त शौचालय निर्माण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यशाला के अंत में पंचायत के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन उपायुक्त को देकर सक्रिय पहल करने की मांग की. कार्यशाला में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, सीओ संजय कुमार प्रसाद, चकनयापाड़ा मुखिया सुदर्शन टुडू, पंसस अनुमति टुडू सहित काफी संख्या में जलसहिया एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement