राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Advertisement
गरीब परिवार को मुख्यधारा से जोड़ने का हो रहा प्रयास
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित जामताड़ा : राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिला रिसोर्स पर्सन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, राज्य प्रशिक्षक राजीव रंजन पांडे ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय […]
जामताड़ा : राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिला रिसोर्स पर्सन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, राज्य प्रशिक्षक राजीव रंजन पांडे ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय का उद्देश्य है कि ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है. इसके अतिरिक्त गरीब जनता को अपने अधिकारों और जनसेवाओं का लाभ उठाने में तरह-तरह के जोखिम उठाने में और सशक्तिकरण के बेहतर सामाजिक संकेतकों को समझने में मदद मिलेगी. मौके पर अनुज कुमार भंडारी, अभिलाषा स्मृति, रुबी कुमारी, कविता कुमारी, राजेश कुमार, निर्मल हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement