28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान पर शासन गंभीर

कार्यक्रम . मिहिजाम के लाधना पंचायत भवन में बच्चों से मिले डीसी मिहिजाम : खुले में शौच से मुक्त अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियाें से अवगत कराते हुए शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा […]

कार्यक्रम . मिहिजाम के लाधना पंचायत भवन में बच्चों से मिले डीसी

मिहिजाम : खुले में शौच से मुक्त अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियाें से अवगत कराते हुए शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में तलबेडि़या उच्च विद्यालय तथा लाधना पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने लोगों से अपने घरों में शौचालय निर्माण जल्द से जल्द कराने की सलाह दी. उपायुक्त ने कहा कि इस इलाके में सभी वैसे घरों में जहां शौचालय नहीं है. इसके निर्माण आवश्य करवा लें और अपने घरों में खुशी के दीप जलायें.
तलबेड़िया विद्यालय में छात्रों से रुबरु उपायुक्त ने जानना चाहा कि कितने बच्चों के घरों में शौचालय नहीं है. पहले तो बच्चे झिझके लेकिन बाद में कई बच्चों ने हाथ उठाकर कहा कि घर में शौचालय नहीं है. कई बच्चे ऐसे भी मिले जिनके घरों में शौचालय रहने के बावजूद बाहर में शौच को जाने की आदत थी. उपायुक्त ने बच्चों को खुले में शौच करने से शरीर एवं वातावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए कहा कि बीमारियों से बचने का सरल उपाय शौचालय का उपयोग करना बताया. इसके बाद उपायुक्त लाधना पंचायत भवन गये जहां इलाके के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ग्रामीण स्वाथ्य कर्मी के अलावे पंचायत कर्मी एवं प्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल हुए थे. उपायुक्त ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए कोई कोताही नहीं बरतें. लोगों के बीच जागरुकता की कमी है. इसमें आगंनबाड़ी सेविका-सहायिका स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. दीपावली से पूर्व वैसे परिवारों को जो खुले में शौच कर रहे हैं. चिह्नित कर शौचालय निर्माण का काम अवश्य पूरा कर लिया जाना चाहिए. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, बीडीओ अमित कुमार भी शामिल हुए.
डीसी ने बच्चों को खुले में शौच जाने से होने वाली हानियों को बताया
मिहिजाम में खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते डीसी रमेश दुबे व मौजूद बच्चे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें