विधायक पर लगाया क्षेत्र में विकास न करने का आरोप
जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के पहरूडीह गांव में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ इरफान अंसारी उपस्थित थे.
सम्मेलन को संबोधित करते डॉ अंसारी ने कहा कि आज भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. पेयजल कि समस्या से लोग परेशान है. उन्होंने स्थानीय विधायक विष्णु प्रसाद भैया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने आज तक क्षेत्र का विकास नहीं किया है.
आदिवासियों के हित में आज तक अपनी आवाज बुलंद नहीं की है. गरीबों का विधवा पेंशन, लाल कार्ड, अंत्योदय कार्ड, इंदिरा आवास नहीं बन पाया है. आगामी लोकसभा चुनाव करीब है. उन्होंने यूपीए गंठबंधन के माननीय नेता शिबू सोरेन को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन उनके राजनीतिक गुरु है.
वर्तमान में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है.मौके पर सरदार मुन्ना सिंह चावला, जियाउल हक, प्रतिक सिन्हा, सुरेंद्र हांसदा, नुनुलाल हांसदा, शिवलाल सोरेन, अबिलाल हांसदा, सरोज मरांडी, अबू मरांडी, हेमलाल सोरेन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.