22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर हो उनका प्रोपर इलाज

आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू, सीएस ने कहा: जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल में तीन दिवसीय आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीएस डॉ मार्शल आइन्द एवं एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने किया. सीएस डॉ आइंद ने कहा कि एएनएम को इस प्रकार से प्रशिक्षण देने […]

आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू, सीएस ने कहा:

जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल में तीन दिवसीय आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीएस डॉ मार्शल आइन्द एवं एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने किया. सीएस डॉ आइंद ने कहा कि एएनएम को इस प्रकार से प्रशिक्षण देने से बच्चों में हो रहे मृत्यु दर में कमी आयेगी. साथ ही कुपोषित बच्चे, डायरिया, निमोनिया जैसे बीमारियों का बचाव करने में एएनएम सफल होंगे.
इस दौरान एएनएम को नवजात शिशु एवं बाल्यकाल की बीमारियों की समेकित देखभाल करने का बताया गया. प्रशिक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण दो भाग में बांटा गया है. पहला शून्य से 59 दिन तक के बच्चे को बचाव तथा दूसरा 2 माह से 5 साल तक के बच्चे का बचाव. इन सभी के बचाव के लिए एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद एएनएम को बच्चा का आकलन करना, वर्गीकरण करना और बीमारी को चिह्नित कर उसे उपचार करना है. इस दौरान प्रशिक्षक डॉ सत्यनारायण, प्रमोद कुमार ने भी प्रशिक्षण के दौरान कई जानकारियां दी. मौके पर पंकज मंडल, सुषमा कुमारी, एएनएम छवि दास, कृष्ण भटटाचार्य, हंसीरानी घोष, रामा चौधरी, धनेश्वरी हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें