जामताड़ा : सूबे की सरकार ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके लोगों को समग्र विकास के लिए दीनदयाल अंतोदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार पैदा करने की कवायद तेज की दी गई है, ताकि शहरी गरीब महिला स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बन सके. इस योजना के तहत नगर पंचायत जामताड़ा में 400 लाभुकों को कौशल प्रशिक्षण के साथ जोड़कर उसे योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा.
महिलाओं को ब्यूटीशियन, सिलाई-कटाई सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ वैसे भी लाभान्वित लोगों को दिया जा रहा है जो एसएचजी ग्रुप का गठन किया हो. साथ ही जिस स्वयं सहायता समूह के गठन के बाद छह माह बीत गया हो तथा समूह का लिंकेज बैंक से हो. वैसे समूह के सदस्यों को कौशल विकास के लिए 10 हजार रुपये की राशि भी दी जायेगी. विदित हो कि इस योजना के तहत नगर पंचायत जामताड़ा से 23 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है.