यातायात व विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की बैठक
Advertisement
सुबह आठ बजे से शहर में नो इंट्री
यातायात व विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की बैठक स्कूल बस में सीट से अधिक बच्चे के मामले में निर्देश जारी जामताड़ा : सोमवार को एसडीओ नवीन कुमार के आवासीय कार्यालय में विधि-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ नवीन कुमार ने […]
स्कूल बस में सीट से अधिक बच्चे के मामले में निर्देश जारी
जामताड़ा : सोमवार को एसडीओ नवीन कुमार के आवासीय कार्यालय में विधि-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ नवीन कुमार ने की. एसडीओ ने कहा कि दुमका रोड से आने वाले सभी प्रकार की बसें बस स्टैंड आने के बाद वापस कोर्ट रोड से अपने गणतव्य स्थान की ओर जायेंगे. कहा कि व्यवस्था को लागू करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया. सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक सुभाष चौक से मेन मार्केट में नो इंट्री रहेगी.
नो इंट्री से स्कूल बस और एंबुलेंस को मुक्त रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से मेन मार्केट में जाम नहीं लगेगी. निर्देश का उल्लंघन करेने पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने पार्किंग को लेकर कहा कि इसके लिए नगर थाना प्रभारी व नगर पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. स्टेशन रोड के प्रवेश द्वार पर सुबह और शाम में होने वाली भीड़ को कम करने को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई करने की योजना बनायी गयी है.
रिक्सा व चारपहिया वाहन की ठहराव को लेकर रेलवे विभाग को निर्देश दिया गया है. वे सड़क के किनारे अपने जमीन को चिह्नित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. ताकि उस स्थल पर अस्थायी स्टैंड बनाया जा सके. एसडीओ ने सभी प्राचार्य को स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चें को नहीं ले जाने का निर्देश दिया. कहा कि स्कूल बसे में सीट से ज्यादा बच्चे ले जाने की शिकायत प्रशासन को मिली है. जांच में सही पाये जाने पर संबंधित स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीएसपी हेडक्वार्टर जयदीप लकड़ा, डीटीओ महेंद्र माजी, सर्जेंट मेजर आनंद राज खालको, नगर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पथ निर्माण विभाग, डीएवी प्राचार्य जीएन खान, संजय अग्रवाल समेत विभिन्न निजी स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement