जामताड़ा : छात्र संगठन के चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू हो गयी है. विधायक के आवास पर एनएसयूआइ छात्र संगठन की बैठक हुई, जिसमें जामताड़ा कॉलेज एवं महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रुप से विधायक डॉ इरफान अंसारी तथा विशिष्ठ अतिथि में एनएसयूआइ के राज्य को-ऑर्डिनेटर प्रतीक सिन्हा मौजूद थे. बैठक में विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि एनएसयूआइ एक मात्र छात्र संगठन,
जो कॉलेज के विभिन्न समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. समय पर परीक्षा, छात्रों को दी जानेवाली सुविधा भी एनएसयूआइ संगठन ही उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने छात्रों को एनएसयूआइ को जीत का भरोसा दिलाया. मौके पर छात्रों ने भी अपना-अपना विचार रखा. मौके पर एनएसयूआइ के पूर्व अध्यक्ष इरशादुल हक आरसी, अभय पांडे, जहीर अंसारी, उबीलाल टुडू, बालिका हांसदा, उषा मुर्मू, महेश मंडल, संदीप पाडें, चिटु ओझा, जहांगीर अंसारी, शराफत अंसारी, बापी मंडल सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे.