जामताड़ा : जिला 20सूत्री और प्रखंड 20 सूत्री समिति द्वारा प्रखंड परिसर में जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला 20 सुत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने समिति के समक्ष कई समस्याओं को अवगत कराया. उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि जन मिलन कार्यक्रम के दारैान ग्रामीणों ने समिति को बताया कि वर्तमान में पंचायत सचिवालय बहाली में भारी अनियमितता बरती गई है.
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत किया कि पोसोई मध्य विद्याालय में पैसे लेकर पारा शिक्षक का चयन किया गया है. वृदा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य समस्या को रखा. शिकायत के दौरान ग्रामीणों ने समिति को यह भी शिकायत किया कि बीपीएल कार्ड जरूरत को न देकर ऐसे लोगों को दिया गया है जो लेने लायक नहीं है. मौके पर जिला 20 सूत्री सदस्य सह आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो, मोहन शर्मा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रमेश पंडित, उपाध्यक्ष महावीर सरावगी, सदस्य रविंद्र नाथ महतो, ऐहतेशामुल मिर्जा, प्रकाश दुबे, बालेश्वर मंडल मौजूद थे.