जामताड़ा : खाद्य आपूर्ति विभाग दावा कर रहा है कि लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण पॉस मशीनों से किया जा रहा है, लेकिन जामताड़ा सदर प्रखंड में खाद्यान्न वितरण करने का हाल कुछ और ही है. पॉस मशीन खराबी रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र में सितंबर माह में खाद्यान्न का वितरण नहीं हो पाया है.
प्रखंड के डीलरों को पॉस मशीन से अनाज वितरण करने में भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है, जो एक ओर क्षेत्र में कई दिनों बारिश हो रहा है. जो लाभुक मजदूरी करते हैं वे काम पर भी आने में विवश हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सितंबर माह में खाद्यान्न का वितरण नहीं होने से लाभुकों का क्या स्थिति होगी. बुधवार को प्रखंड सभागार में सभी डीलरों द्वारा मशीन को दुरुस्त कराने के लिए लाया गया था. डीलर ने ऑपरेटर से शिकायत किया कि 1 सितंबर से ही अनाज रखा हुआ है, लेकिन मशीन में नेटवर्क नहीं रहने के कारण खाद्यान्न वितरण नहीं हो पा रहा है.
ऑपरेटर अभिनय कुमार ने कहा कि मशीन में तीन प्रकार के विवरण डाउनलोड किया जाता है जिसमें समग्री विवरण किसी भी मशीन में नहीं होता है, पारिवारिक डाउनलोड ऐसे जगहों में होते है जहां ऑनलाइन होते है तथा मुख्य डाउनलोड मशीनों में हो रहा है. ऑपरेटर ने कहा कि गांव में सर्वर नहीं रहने से परेशानी उठाना पड़ रहा है. मेझिया के डीलर सुभाष मरांडी ने शिकायत किया कि उनका पॉस मशीन में खराबी रहने के कारण ऑपरेटर को दिया गया था, लेकिन आज तक मशीन दोबारा नहीं दिया गया.