28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल में बिराजे गणपति बप्पा

आस्था . गांधी मैदान में धूमधाम से सात दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू जामताड़ा : सात दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव सोमवार को धूमधाम से शुरू हुआ. गांधी मैदान स्थित गणपति बप्पा का 12 बजे पंडित रामानंद पांडेय द्वारा पूजा किया. पूजा के दौरान भक्तों ने गणपति को लडडू सहित अन्य फलों का भोग लगाया. पूजा कमेटि […]

आस्था . गांधी मैदान में धूमधाम से सात दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

जामताड़ा : सात दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव सोमवार को धूमधाम से शुरू हुआ. गांधी मैदान स्थित गणपति बप्पा का 12 बजे पंडित रामानंद पांडेय द्वारा पूजा किया. पूजा के दौरान भक्तों ने गणपति को लडडू सहित अन्य फलों का भोग लगाया. पूजा कमेटि द्वारा गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे शहर भक्ति मय माहौल में रम गया है. गांधी मैदान के ईद- गिर्द विद्युत सज्जा तथा साउंड लगाया गया है.
जिससे शहर का रौनक पुरी तरह गमगीन हो गया है. रोशनी से पंडाल जगमगा गया है. गांधी मैदान में लगातार 12 वर्षों से गणेश महोत्सव करते आ रहा है जो शहर के लिए आकर्षक केंद्र बना हुआ है. पूरे शहर में झंडा और पताका से लहरा दिया गया है. कमेटि द्वारा मेला का भी आयोजन किया है. जिसमें रेलगाड़ी, तारामाची, ब्रेकडांस, नौका, ड्रेगन, मिक्की माउस में बच्चे काफी आंनद ले रहे हैं. वहीं महिलायें के लिए चाट, पकौड़े की दुकानें लगी है जहां महिलायें काफी आनंद ले रहे हैं.
राजस्थान के झुनझुन वाला रानीसती के तर्ज पर बना है पंडाल: कमेटि के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष गांधी मैदान का भव्य पंडाल राजस्थान के झुनझुनवाला रानीसती मंदिर का रुप दिया है. जो काफी आकर्षक है. संध्या 7 बजे भगवान गणपति बप्पा को आरती का आयोजन किया गया. साथ ही महाप्रसाद का वितरण कमेटि द्वारा किया गया. वहीं दूसरी ओर कोर्ट रोड, कायस्थपाड़ा में भी गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कमेटि के सदस्य राजेश चौधरी, अशोक मंडल, सितेदु सिंह, विनोद मंडल, सोनी साव, संजय दत्ता सहित अन्य सदस्य पूजा को संचालन में काफी योगदान दे रहे है. विद्यासागर प्रतिनिधि के अनुसार चरघरा रोड दुर्गामंदिर में गणेश पूजा धूमधाम से किया गया. पूजा करमाटांड़ युवा समिति के द्वारा किया गया. वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक गणेश पूजा काफी धूमधाम से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें