जामताड़ा : आउटडोर स्टेडियम में रविवार को जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस नाथ चौबे ने की. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से निष्कासित लोग जेडीसीए को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये सभी पैरलल क्रिकेट एसोसिएशन चलाने का गलत प्रयास कर रहे हैं. इस कारण खेल प्रेमियों में आसमंजस की स्थिति बन सकती है. एेसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इस अवसर पर जेडीसीए के सदस्य योगेश कुमार, रवींद्र झा, मनीष नारनोलिया, उज्ज्वल भोक्ता, अमित नारनोलिया, कुणाल सिंह, संजय दास, परितोष मिश्रा आदि थे.