कुंडहित : कुंडहित डाकबंगला मैदान में अखिल भारतीय किसान सभा ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा मौजूद थे. श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण ही आज देश के विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है.
केंद्र सरकार गरीब, किसान तथा मजदूर विरोधी है. कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को खूश करना जानती है. दिनों दिन महंगाई बढ़ रही है और किसान, मजदूर महंगाई की बोझ तले दब रहे हैं. दोबारा डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि किया गया, जिससे एक किसान से लेकर मजदूर सहित देश के सभी लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. इस अवसर पर पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को भारत सरकार के नाम से मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर स्वधीन चक्रवर्ती, अनिल बास्की, गोलक डोम, हरेकृष्ण गोरांई, निखिल बाउरी, चंडी बाउरी, कृष्णा बाउरी, सुकुमार बाउरी सहित अन्य मौजूद थे.