22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन से झामुमो करेगी विरोध

जामताड़ा : राज्य में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन से पार्टी राज्य में आंदोलन करेगी. राज्य में आदिवासियों की जमीन पर सरकार की नजर है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कही. श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए ही इस एक्ट में […]

जामताड़ा : राज्य में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन से पार्टी राज्य में आंदोलन करेगी. राज्य में आदिवासियों की जमीन पर सरकार की नजर है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कही. श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए ही इस एक्ट में संशोधन ला रही है. लेकिन झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलायेगी.

कहा : रघुवर एक बाहरी आदमी है. उनको स्थानीय नीति से कोई मतलब नहीं है. कहा कि इस स्थानीय नीति से झारखंड राज्य के लोगों को भला नहीं होने वाला है. ये सरकार गरीब एवं किसान विरोधी है. गरीबों के लिए कोई ध्यान नहीं है. राज्य से हजारों की संख्या में मजदूरों का पलायन हो रहा है. मजदूरों का पलायन रोकने में सरकार विफल है. मनरेगा में सरकार का कोई बेहतर परफॉर्मेंस नहीं है. मौके पर पूर्व कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, बंसत सोरेन, नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया, जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, मो महफुज आलम, राजेंद्र राउत, चंचल राय, अशोक मंडल सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें