22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी पर कृष्ण की भक्ति में रमे लोग

कृष्ण-जन्मोत्सव . जिले भर की ठाकुरबाड़ियों में हुआ भक्ति कार्यक्रम जामताड़ा : भगवान श्री कृष्ण-जन्माष्टमी का उत्सव जिले में धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को श्रद्धालु अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने में जुट गये. शहर के चंचला मंदिर, शिव मंदिर श्याम मंदिर, हटिया रोड शिव मंदिर, गांधी मैदान स्थित शिव मंदिर, दुमका रोड शिव मंदिर […]

कृष्ण-जन्मोत्सव . जिले भर की ठाकुरबाड़ियों में हुआ भक्ति कार्यक्रम

जामताड़ा : भगवान श्री कृष्ण-जन्माष्टमी का उत्सव जिले में धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को श्रद्धालु अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने में जुट गये. शहर के चंचला मंदिर, शिव मंदिर श्याम मंदिर, हटिया रोड शिव मंदिर, गांधी मैदान स्थित शिव मंदिर, दुमका रोड शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना किया गया. जन्माष्टमी को लेकर भक्तों द्वारा उपवास भी रखा गया. चंचला मंदिर स्थित भगवान श्री कृष्ण का प्रतिमा स्थापित किया गया है.
गुरुवार रात को चंचला मंदिर में भजन जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर श्याम बाबा को भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया. श्याम मंदिर के पुजारी पंडित शंकर पांडेय ने बताया कि बाबा को शाम 6 बजे आरती एवं 7:30 बजे माखन मिसरी, सभी प्रकार के फल, मेवा का भोग लगाया जायेगा. रात्रि 11:58 में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा.
जन्म के बाद स्नान पूजा, झूलन उत्सव भी मनाया जायेगा. कायस्थपाड़ा में भगवान श्रीकृष्ण का प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना किया गया. कायस्थपाड़ा में लगातार चार वर्षों से भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के सरखेलडीह हरिमंदिर में भी श्रीकृष्ण का प्रतिमा स्थापित कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.
पूजा-अर्चना करते भक्त.
जन्माष्टमी को लेकर फलों की बिक्री बढ़ी
जन्माष्टमी को लेकर फल दुकानों में फलों की बिक्री में इफाजा हुआ. स्टेशन रोड स्थित दुकानदार पंकज वर्मण ने बताया कि पूजा को लेकर रोज की तुलना में फल की ज्यादा बिक्री हुई है, लेकिन फलाें का भाव प्रतिदिन के जैसा ही रहा. गुरुवार को सेव 80 से 100 रुपये किलो बिका, जबकि केला 30 और 40 रुपये दर्जन, नारियल 20 रुपये, मौसमी 60 रुपये, अनार140 रुपये बिका.
करमाटांड़ में धूमधाम के साथ मनायी गयी जन्माष्टमी
विद्यासागर . करमाटांड़ के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी को पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. ठाकुरबाड़ी मंदिर, राम मंदिर, तेल कियारी गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर श्री कृष्ण का पलना भी तैयार किया गया है. वहीं व्रतियों के द्वारा दिनभर व्रत रखा गया है. मंदिरों को भी सजाया गया है. जन्माष्टमी को लेकर भी करमाटांड़ के विभिन्न मंदिरों में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें