जामताड़ा : नाला के पूर्व विधायक सह कृषिमंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने बुधवार को देवलेश्वर बाबा मंदिर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ डीसी रमेश कुमार दूबे से मिले. पूर्व विधायक सह मंत्री ने डीसी से नाला देवलेश्वर मंदिर के विकास के लिए एवं पर्यटन स्थल की घोषणा के लिए मांग की. श्री झा ने भंडारबेड़ा से मधुबन गांव तक सड़क निर्माण कार्य के बंद होने की शिकायत की. कहा कि सड़क का निर्माण कार्य बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. वहीं भंडारबेड़ा देवलेश्वर मंदिर होते हुए शिव गंगा तक पौधरोपण करने की मांग की. कहा कि देवलेश्वर का बाबा मंदिर क्षेत्र के लिए एकमात्र प्रसिद्ध मंदिर है.
यहां दूर-दराज से लोग पूजा- अर्चना करने आते हैं. साथ ही मंदिर में प्राय: शादी होती रहती है. मार्च माह में एक सप्ताह का मेला भी लगता है. मंदिर में जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वो नहीं हो पा रही है. डीसी ने सारी बातों को सुनने के बाद जल्द ही मंदिर के विकास के लिए आश्वासन दिया. बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को चालू करने का भरोसा दिलाया. मौके पर जियाराम ठाकुर, विजय माजी, शामापद मंडल, राम हांसदा, शांति कुमार पाल, मागाराम बिद, शांता कुमार दास, मनोज कुमार झा, गौतम दास सहित अन्य मौजूद थे.