विरोध . झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने दिया समाहरणालय के समक्ष धरना
Advertisement
प्रोन्नति मांग रहे प्राथमिक शिक्षक
विरोध . झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने दिया समाहरणालय के समक्ष धरना जामताड़ा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडीदास पुरी ने की. इस दौरान राज्याध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रोन्नति का मामला […]
जामताड़ा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडीदास पुरी ने की. इस दौरान राज्याध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रोन्नति का मामला वर्ष 2009 के बाद से ही लंबित है. नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान न होने के कारण इस भीषण महंगाई में नवनियुक्त शिक्षक काफी आर्थिक तंगी की हालात से गुजर रहे हैं.
कहा : सरकार का आदेश है कि दस वर्ष सेवा पूरा करने वाले शिक्षकों को सुविधा के अनुसार स्थानांतरण होना चाहिये. कहा : नियुक्ति की तिथि से शिक्षकों को ग्रेड वन का लाभ नहीं मिलने के कारण शिक्षकों ने दु:ख व्यक्त किया. कहा : जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी द्वारा बेवजह शिक्षकों को परेशान किया जाता है. सरकार के नियमों के विरुद्ध शिक्षकों का मकान किराया भत्ता पर रोक लगा दिया गया है. जो कर्मचारी मकान किराया भत्ता नियमावाली 1980 के विपरीत है. कहा : यह आदेश सिर्फ जामताड़ा जिला में ही लागू किया गया है.
कहा : अब तक नहीं मिला वेतन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement