जामताड़ा : जामताड़ा से मिहिजाम की ओर जा रही स्कार्पियो की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. यह घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा के पास हुई. वृद्ध का नाम कोकिल नाग है. उम्र करीब 55 साल है जो सोनबाद गांव का रहने वाला है. घटना के बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझाया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, थाना प्रभारी अजय सिंह पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक सड़क