परेशानी . दो दिनों से हो रही लगातार बारिश
जामताड़ा : जिले में बुधवार शाम से तेज मूसलाधार बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. बुधवार रात लगभग तीन बजे से बिजली का ब्रेक डाउन होने से शहर में बिजली गुल हो गयी. बताया गया कि एक नंबर फीडर में सहना पुल के पास बुधवार रात 11 केबी के तार पर पेड़ में गिर जाने से ब्रेक डाउन हो गया. वहीं फीडर नंबर दो के न्यूटाउन स्थित वात्सल्य हॉस्पिटल के समीप रात के दो बजे बाहर खड़ी मारूति वाहन पर 11 हजार की तार गिर जाने से मारूति का टायर जल गया. इसी दौरान टावर चौक के पास भी 11 हजार के तार पर पेड़ गिर गया. काफी मशक्कत के बाद विभाग गुरुवार को देर शाम बिजली बहाल कर पायी. इसके विभाग को 16 घंटे लग गये.
शहर में कम नजर आये लोग
बुधवार रात से ही हो रही तेज बारिश के कारण गुरुवार को दिनभर शहर में चहल पहल कम देखी गयी. ऑफिस जाने वालों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अजय नदी उफान पर है. सारे खेत भर गये. बाजार में सन्नाटा देखा गया. स्कूल जाने में भी बच्चों को परेशानी हुई.