बिंदापाथर : जिले के तम्बाजोड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्पीच मेकिंग संख्या द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध सरोदवादक पंडित पार्थ सारथी ने संगीतानुष्ठान पेश किया. तबला पर आशीष पाल ने संगत दी.
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी करालीचरण सार्केल व जवाहर नवोदय के प्राचार्य एके प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. पंडित पार्थ सारथी ने बताया कि संगीत एक साधना है और साधना से ही गंधर्व विद्या प्राप्त किया जा सकता है. मौके पर पीके झा, गुलाब कुजूर, पीके चौधरी, प्रतिमा कुमारी, नेहा राठौर, आरके यादव, आर्यन मीना आदि छात्र-छात्रा उपस्थित थे.